Teesra Kalma in Hindi | तीसरा कलमा हिंदी में

Teesra Kalma in Hindi
Teesra Kalma in Hindi

हेलो दोस्तों, उम्मीद है आप सब खैरियत से होंगे।  इस पोस्ट में आज हम आपके लिए लेकर आये है Tessra kalma. Teesra kalma in Hindi, English, and Arabic with tarjuma. इस कलमे को आप आसानी से पढ़ सकते है और याद भी कर सकते है।  इस कलमे के मायने को आप अच्छे से समझ भी सकते है।  तीसरा कलमा (Teesra Kalma in Hindi) पढ़ने के लिए बहुत फायदे है।

Teesra Kalma in Hindi । तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में

Note: किसी भी दुआ को पढ़ने से पहले अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम पढ़े उसके बाद ही दुआ पढ़े।

तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में – सुब्हानल्लाही वल् हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्ल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हौला वला कूव्-व-ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम ।

Teesra Kalma in Hindi
Teesra Kalma in Hindi

Teesra Kalma Tamjeed Hindi Tarzuma । तीसरा कलमा तमजीद का तर्ज़ुमा।

अल्लाह की ज़ात पाक है और सब तारीफें अल्लाह ही के लिए है और अल्लाह पाक के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह ही सबसे बड़ा है। किसी में न तो ताकत है न क़ुव्वत लेकिन अगर कोई ताकत और क़ुव्वत वाला है तो वो अल्लाह है जो बहुत शान वाला और सबसे आला (बड़ा) है।

Teesra Kalma Tamjeed in Arabic With Urdu Tarzuma । तीसरा कलमा अरबी में।

سُبْحَان اللهِ وَالْحَمْدُلِلّهِ وَلا إِلهَ إِلّااللّهُ وَاللّهُ أكْبَرُ وَلا حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلَّا بِاللّهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْم

Teesra Kalma in Hindi
Teesra Kalma in Hindi

Teesra Kalma Tamjeed Urdu Tarzuma.

الله کی ذات ہر عیب سے پاک ہے اور تمام طرفین الله ہی کے لئے ہے . الله کے سوا کوئی معبود نہیں اور الله سب سے بد ہے اور کسی مے نہ تو طاقت ہے نہ بل , طاقت اور بل تو الله ہی مے ہے , جو بوہوت مہربان نہایت رحم والا ہے .

Also Read:

  • Pehla Kalma in Hindi |  पहला कलमा हिंदी में  
  • Dusra Kalma In Hindi | दूसरा कलमा हिन्दी
  • Panchwa Kalma in Hindi – पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में

Teesra Kalma In English | तीसरा कलमा इंग्लिश में

तीसरा कलमा तमजीद इंग्लिश मे- Subhan allahe Wal Hamdu lillahi Wa Laa Ila ha Illal Lahu Walla Hooakbar Wala Haula Wala Qu wwata Illa Billa Hil Ali Yil Azeem

Teesra Kalma in Hindi
Teesra Kalma in Hindi

Teesra Kalama Padhne ke Fayde  | तीसरा कलमा पढ़ने के फायदे 

  • तीसरा कलमा (teesra kalma in Hindi) सुबह फजर की नमाज़ के बाद पढ़ने अच्छा मन जाता है।  
  • तीसरे कलमे को पढ़ने से अल्लाह पाक हमें परेशानियों से लड़ने की हिम्मत और हौसला आता करते है। 
  • तीसरे कलमा को पड़ने से हमे पूरे दिन ताजगी महसूस होती है।
  • तीसरे कलमे को पढ़ने अल्लाह पाक हमारे कारोबार में तरक्की आता फरमाते है। 
  • तीसरे कलमे को पढ़ने से हमारी सेहत अच्छी रहती है और अगर कोई मर्ज़ हो भी जाता है तो आहिस्ता आहिस्ता ठीक हो जाता है।

तीसरा कलमा क्यों पढ़ा जाता है ?

तीसरा कलमा को  “तम्जीद” कहा जाता है और इसके मायने “बुजुर्गी “है। तीसरा कलमा हम अल्लाह की तारीफ और इबादत करने के लिए पढ़ते है। जिससे अल्लाह बहुत खुश होते है।  इसके अलावा और भी कलमे है , पहला कलमा, दूसरा कलमा, चौथा कलमा , पांचवा कलमा, छठा कलमा। आपको ये सारे कलमे पढ़ने चाहिए।  ये सब पढ़ने से अल्लाह की इबादत और तारीफ होती है। 

Also Read: Dusra Kalma In Hindi | दूसरा कलमा हिन्दी

Conclusion 

हे दोस्तों , आज इस पोस्ट में मैंने आपको teesra kalma in Hindi, English, and Arabic में तर्जुमे के साथ बताया है।  इसको आप अच्छे से याद कर ले और इसकी तिलावत रोजाना किया करे।  इस कलमे को पढ़ने के बहुत फायदे है, जिनमे कुछ हमने ऊपर बताये है।  

अगर आपको कोई भी question  पूछना हो तो आप बिना किसी झिझक से हमें comment  में बता सकते है।  हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

तीसरा कलमा कौन सा है ?

Teesra Kalma in Hindi- सुब्हानल्लाही वल् हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्ल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हौला वला कूव्-व-ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम ।

तीसरा कलमा पढ़ने के फायदे ?

तीसरा कलमा सुबह फजर की नमाज़ के बाद पढ़ने अच्छा मन जाता है।  
तीसरे कलमे को पढ़ने से अल्लाह पाक हमें परेशानियों से लड़ने की हिम्मत और हौसला आता करते है। 
तीसरे कलमा को पड़ने से हमे पूरे दिन ताजगी महसूस होती है।
तीसरे कलमे को पढ़ने अल्लाह पाक हमारे कारोबार में तरक्की आता फरमाते है। 
तीसरे कलमे को पढ़ने से हमारी सेहत अच्छी रहती है और अगर कोई मर्ज़ हो भी जाता है तो आहिस्ता आहिस्ता ठीक हो जाता है।

तीसरा कलमा क्यों पढ़ा जाता है ?

तीसरा कलमा को  “तम्जीद” कहा जाता है और इसके मायने “बुजुर्गी “है। तीसरा कलमा हम अल्लाह की तारीफ और इबादत करने के लिए पढ़ते है। जिससे अल्लाह बहुत खुश होते है। 

कलमा कब पढ़ा जाता है ?

दोस्तों वैसे आप कलमे को कभी भी पढ़ सकते है, लेकिन बेहतर यह है कि आप ब वुजू होके सच्चे दिल से कलमे को पड़ें।

दूसरा कलमा कौन सा है ?

अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु, व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु।

Follow us on Instagram

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *