Masjid Me dakhil Hone ki Dua, Masjid se Bahar Nikalne ki Dua

Masjid Me dakhil Hone ki Dua, Masjid se Bahar Nikalne ki Dua
Masjid Me dakhil Hone ki Dua, Masjid se Bahar Nikalne ki Dua

हेलो दोस्तों , उम्मीद है आप सब खुशहाल होंगे।  अगर आप इस पोस्ट पर आये है तो साफ़ जाहिर है के आप मस्जिद से निकलने की दुआ और मस्जिद में जाने की दुआ (masjid me dakhil hone ki dua) को ढूंढ रहे है।  ये पोस्ट आप के लिए एक दम सही है।  इस पोस्ट में हमने मस्जिद में जाने की दुआ और मस्जिद से निकलने की दुआ को हिंदी, अंग्रेजी, और अरबी में तर्जुमे के साथ लिखा है और साथ में इमेज भी बनाई है जिसको आप डाउनलोड करके अपनी गैलरी में सेव कर सकते और जरूरत पढ़ने पर फिर से याद भी कर सकते है।  

मस्जिद में जाने की दुआ और मस्जिद से बाहर निकलने की दुआ को जरूर पढ़ना चाहिए।  इससे बहुत सवाब हासिल होता है।  जिस तरह हम कोई भी करने से पहले अल्लाह का नाम लेते है और अल्लाह हमें उस काम में आसानी कर देता है। हर काम के करने से पहले अल्लाह को याद करना जरूरी है।

Masjid Me dakhil Hone ki Dua मस्जिद के अंदर जाने की दुआ इन हिंदी, इंग्लिश, और अरबी

मस्जिद में दाखिल होने की दुआ इन हिंदी

अल्लाहुम्मफतहली अबवाबा रहमतिका

तर्जुमा: ऐ अल्लाह; तू मेरे लिए अपनी रहमत के दरवाज़े खोल दो।

════ ⋆★⋆ ════

Masjid Me Dakhil Hone ki Dua मस्जिद में दाखिल होने की दुआ इन इंग्लिश

Allahhummaf-tahli Abwaba Rahmatika

Tarzuma: Ya Allah; Mere liye Apni Rahmat ki Darwaza khol dijiye

════ ⋆★⋆ ════

मस्जिद में दाखिल होने की दुआ इन अरबी

اللَّهُمَّ افْتَحْ لِي أَبْوَابَ رَحْمَتِكَ

masjid me dakhil hone ki dua
masjid me dakhil hone ki dua

════ ⋆★⋆ ════

मस्जिद में दाख़िल होते वक़्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

  • मस्जिद में जाने से पहले अपने शरीर को पाक करले और साफ़ सुथरा कपडा पहने। 
  • नापाकी की हालत में मस्जिद जाने से परहेज़ करे। 
  • अगर आप नापाकी की हालत में मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ते है , आपकी नमाज़ क़ुबूल नहीं होगी। 
  • जूते और चप्पल वगैरह सब बाहर ही निकाल दे। 
  • जब आप मस्जिद में दाखिल हो रहे हो , पहले दायां पैर अंदर रखे और बायां पैर। 
  • मस्जिद में जाने की दुआ पढ़े और इस दुआ को मन में धीरे धीरे पढ़े।

मस्जिद से निकलने की दुआ इन हिंदी, इंग्लिश, और अरबी

मस्जिद से निकलने की दुआ इन हिंदी

अल्लाहुम्मा इन्नी अस-अलुका मिन फज़लिका।

तर्जुमा : ऐ अल्लाह; मैं आप से फ़ज़ल और बरकात मांगता हूँ।

════ ⋆★⋆ ════

मस्जिद से बाहर निकलने की दुआ इन इंग्लिश

Allahumma Inni As Aluka Min Fazlika.

════ ⋆★⋆ ════

मस्जिद से बाहर निकलने की दुआ इन अरबी

اللهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ مِنْ فَضْلِكَ

════ ⋆★⋆ ════

Masjid se bahar nikalne ki dua
Masjid se bahar nikalne ki dua

मस्जिद से बाहर निकलते वक़्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

  • जब मस्जिद से निकले तो पहले बयां पैर बाहर निकाले और फिर मस्जिद से निकलने की दुआ पढ़े। 
  • दुआ को धीरे से या मन में पढ़ना चाहिए।  तेज़ आवाज़ में पढ़ने से परहेज़ करे। 
  • दुआ को पढ़ने के बाद आप रास्ते में चलते हुए दरूद शरीफ या  कोई तस्बीह भी पढ़ सकते है।

**************************************************************************************************

उम्मेद है आप सब को आज की ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी।(मस्जिद से निकलने की दुआ, मस्जिद में जाने की दुआ) अगर आप ये पोस्ट पासन आई है तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इसको अपने अजीज दोस्त और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें और नेकी हासिल करें।

Must Read:

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *