Namaz Islamic Shayari in Hindi

Namaz Islamic Shayari in Hindi
Namaz Islamic Shayari in Hindi

हेलो दोस्तों , उम्मीद है आप सब खैरियत से होंगे।  इस पोस्ट में हमने आपके सब के लिए एक बेहतरीन namaz  shayari  collection तैयार किया है।  जो आपको बहुत ही पसंद आएगा।  

क्या आपको पता में Allah  एक हमारा बहुत अच्छा दोस्त है।  जो हमारी सारी takleef और pareshaniya  से waqif  है। अपना सारा दुख दर्द सिर्फ अपने रब को सुनाया करो, क्यूंकि  वो कभी आपका मजाक नहीं बनाएगा।  

अल्लाह अपने बन्दे को आजमाता भी उसके वजूद के हिसाब से है।  जब बन्दे अल्लाह से मोहब्बत हो जाती है , तो शायरी जुबान पर खुद बा खुद आ जाती है।

Namaz Islamic Shayari in Hindi

या अल्लाह कुछ दे या ना दे, बस माँ-बाप का साया ना उठा सर से आमीन।

दिन की पहली जीत फज्र की नमाज पढ़ना है

दुआ किया करो और दुआ के साथ सबर भी किया करो क्योंकि अल्लाह सबकी सुनते हैं पर किसी किसी को सबर के लिए भी चुनते हैं।

Allah ne kabhi nahin kaha ke raasta aasaan hoga,
lekin allah ne faramaaya hai,
mein sabr karne vaalo ke saath hu!!!

Isliye to rab ko batati hu sab pareshaniya,
wo raheem rehman meri pareshani samajhta hai !!!

Must Read:

Namaz Islamic Shayari in English

उम्मीदें जब टूटती है तो तब बहुत तकलीफ होती है, लेकिन यह भी सच है हर टूटी हुई उम्मीद हमें हमारे रब से जोड़ती है।

जिस शख्स की नियत अच्छी होती है अल्लाह उसकी रिज्क में ऐसा करता है।

अगर तुम एक सफल जिंदगी चाहते हैं तो अपने मां बाप की इज्जत और देखभाल करो।

Namaz Wali Shayari

हर उस चीज को तोड़ दो जो इंसान बनायीं है,
लेकिन उस दिल को कभी न तोड़ो जिसे अल्लाह ने बनाया है!!!

जब अल्ला उम्मीद से हो तो सब्र के साथ इंतज़ार करो,
वो बदलेगा तगड़ीरे एक दिन यारो वो खुदा मेरा भी है!!!

Fajar ki Namaz Islamic Shayari

दुनिया में कोई इतनी शिद्दत से किसी का इंतजार नहीं करता जितना अल्लाह अपने बंदे की तौबा का इंतजार करते हैं।

अल्लाह कहता है, किसी को परेशान करने वाली मुझसे अपनी खुशी की दुआ मत करना
लेकिन किसी को एक पल की खुशी दें तो, अपनी तकलीफ की फिक्र मत करना

दुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन जब यह रंग लाती है तो लाइफ रोट्स से भर जाती है।

Mere allah apni rehmat ka badal mujhpe barsa de,
wo mere manpasand shaksh ko mera mehram bana de !!!

Namaz Islamic Shayari

मेरे अल्लाह अपनी रेहमत का बादल मुझपे बरसा दे,
वो मेरे मनपसंद शक्श को मेरा मेहरम बना दे !!!

na tuutne deta hai na bikharne deta hai,
mera allah mujhse itni aajmaish leta hai,
bechain bhi karta hai aur sabr ataa karta hai !!!

न टूटने देता है न बिखरने देता है,
मेरा अल्लाह मुझसे इतनी आजमाइश लेता है,
बैचेन भी करता है और सब्र अता करता है !!!

2 line Namaz Shayari

जो बंदा किसी को माफ कर देता है, अल्लाह उसके बदले उसकी इज्जत बढ़ा देते हैं।

जिस शख्स की नियत अच्छी होती है अल्लाह उसका रिज्क में ऐसा करता है।

वह दिन कभी मत दिखाना मेरे मालिक कि मुझे अपने आप पर गुरुर हो जाए, रखना मुझे सब के दिलों में की हर कोई दिल से दुआ दे जाए।

Namaz Islamic Shayari

बेशक नमाज ही सबसे करीबी है
दुनिया से कब्र तक, कब्र से हश्र तक, और हश्र से जन्नत तक

बात सजदों की नहीं खुलस एक सत्य की होती है इकबाल
हर नमाज के बाद लोग अक्सर हाथ खाली लौट आते हैं

वजू से शक्ल और कुरान से अक्ल और नमाज से नस्ल पाक हो जाती है

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *