Bakrid Ki Namaz Padhne Ka Tarika | बकरीद ki नमाज कैसे पड़ते है 2024

अस्सलामुअलैकुम मेरे प्यारे अज़ीज़ दोस्तों, उम्मीद आप सब खैरियत से होंगे और अपनी फॅमिली के साथ काफी खुशगिजर होंगे। तो चलिएर इसी बात पर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं।  जैसा की आप सब को पता है के बकरीद आने वाली है और bakrid के दिन सभी eid gah में जा कर नमाज़ पढ़ते है।  और सबसे बड़ी बात ये है के सभी लोगो को  bakrid ki namaz padhne ka tarika मालूम नहीं होता।  Bakrid  एक बहुत ही बड़ा festival होता है और इसको मुस्लमान बहुत प्यार से ख़ुशी से मानते है।  तो ऐसे में आपको bakrid ki namaz padhne ka tarika पता होना चाहिए।

Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika
Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika

अगर आपको बकरीद की नमाज़ का पढ़ने का तरीका (Bakrid ki Namaz Padhne ka tarika) नहीं पता , तो आज की इस शानदार पोस्ट में हम आपको बकरीद की नमाज़ पढ़ने का तरीका बताएंगे के बकरीद की नमाज़ कैसी पढ़ी जाती है।  और साथ में हमने कुछ और चीज़े भी बताई है।साड़ी जानकारी के लिए ये पोस्ट last तक पढ़े। 

Note :  और हाँ इस पोस्ट को बिलकुल भी शेयर करना ना भूले। आप जिस को भी ये पोस्ट शेयर करोगे वो इस पोस्ट लाज़मी पढ़ेगा , तो इससे आपको सवाब हासिल होगा और मुझे भी।  और हो सकता है वो पढ़ने के बाद किसी और को शेयर करे और फिर वो भी Bakrid ki Namaz Padhne ka tarika सीख लेगा , तो फिर आपको सवाब मिलेगा और मुझे भी सवाब मिलेगा।

बकरीद की नमाज़ का तरीका | Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika

बकरीद की नमाज़ की रकअत | Bakrid Ki Namaz Ki Rakat

बकरीद की नमाज़ में २ रकअत होती है।  बकरीद की नमाज़ को ईद गह में पढ़ना जाएज़ है।  लेकिन अगर कोई बड़ी खुलासा जगह न हो तो या फिर कोई और मसला हो तो फिर मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा कर सकते है।

Bakrid ki Namaz ki Niyat | बकरीद कि नमाज कि नियत

Bakrid ki Namaz ki Niyat का तरीका सीखे : नियत की मैंने 2 रकअत नमाज़ ईद उल अज़हा की वाज़िब, ज़ाईद 6 तक्बीरों के साथ, मुँह मेरा तरफ क़ाबा शरीफ के तरफ, वास्ते अल्लाह ताआला के, पीछे इस इमाम के, अल्लाह हू अकबर।

Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika in Hindi 2023

तो दोस्तों जैसे हम सबने जाना की bakrid ki namaz me kitni rakat hoti hai और  bakrid ki namaz ki niyat kaise ki jati hai . नमाज़ पढ़ने के कुछ आदाब होते है जैंसे की आपका पाक साफ़ होना जरूरी है। आपका वुजू होना जरूरी है। तो सबसे पहले गुसल करके पाक साफ़ हो जाये और गुसल करते वक़्त ही अपना वुजू बनाले।

ईद के दिन नए कपड़े पहनना और खुसबू लगाना सुन्नत है। अगर आपके पास नए कपड़े नहीं है तो आप साफ़ सुथरे धुले हुए कपड़े भी पहन सकते है, इसमें कोई हर्ज़ नहीं है।  ईद के दिन नमाज़ के लिए ईदगाह पर वक़्त से पहुंच जाये और वहां पर इमाम साहब आपको नामज के बारे में कुछ हदीस बताएंगे जिसको आपको गौर से सुन्ना और अमल करना है। 

इसके बाद 2 रकत नमाज़ की नियत करनी है।  नियत इस तरह करनी है “Bakrid ki Namaz ki Niyat का तरीका सीखे : नियत की मैंने 2 रकअत नमाज़ ईद उल अज़हा की वाज़िब, ज़ाईद 6 तक्बीरों के साथ, मुँह मेरा तरफ क़ाबा शरीफ के तरफ, वास्ते अल्लाह ताआला के, पीछे इस इमाम के, अल्लाह हू अकबर”।

इसके बाद इमाम साहब तीन बार takbeer बोलेंगे।  जब पहली बार takbeer बोलेंगे तो आपको allahuakbar कहकर अपने दोनों हाथो को कानो तक उठाकर छोड़ देना है।  जब दूसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको फिर से ऐसा ही करना और तीसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको नियत बाँध लेनी है। 

नियत बाँधने के बाद आपको सना पढ़न है और अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम  पढ़ना है। इसके बाद इमाम साहब सूरह फातिहा पढ़ेंगे और क़ुरआन की कोई दूसरी सूरह पढ़ेंगे , जिसको आपको खमोशी से सुन्ना है। (इसको किरात करना भी कहते है) 

इसके बाद इमाम साहब अल्लाहुअक्बर कहते हुए रुकू में जायेंगे , साथ में आपको भी रुकू में जाना है और ये कलिमात पढ़ने है “सुबहाना रब्बिल रब्बीयल अज़ीम” , इन कलिमात को आपको 3 बार पढ़ना है और आप चाहे तो 3 से ज्यादा बार भी पढ़ सकते है।  फिर इमाम साहब समी अल्लाहु लिमन हमीदह कहते हुए रुकू से खड़े होंगे तो आपको रब्बना लकल हम्द कह कर सीधे खड़े हो जाना है।

और फिर इमाम साहब के साथ सजदे में जाना है और ये कलिमात पढ़ने है “सुबहाना रबी यल आला कहना है। इन कलिमात को आप 3 बार या इससे ज्यादा बार भी पढ़ सकते है।  

अब बारी है दूसरी रकत की , दूसरी रकत को भी आपको ऐसे ही पढ़ना है जैसे अपने पहली रकत अदा की। 

इमाम साहब फिर से  तीन बार takbeer बोलेंगे।  जब पहली बार takbeer बोलेंगे तो आपको allahuakbar कहकर अपने दोनों हाथो को कानो तक उठाकर छोड़ देना है।  जब दूसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको फिर से ऐसा ही करना और तीसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको नियत बाँध लेनी है। उसके बाद रुकू ऐसे ही करना है जैसे पहले किया।  इसके बाद दो सजदे करने के बाद अत्तहियात पढ़ना है फिर दरूद शरीफ पढ़ना है फिर दुआ-ए मसूरा पढ़ कर सलाम फेर लेना है। 

   इसके बाद इमाम साहब खुत्बा पढ़ेंगे और फिर दुआ की जायगी।  तो इस तरह आपकी ईद की नमाज़ मुकम्मल हो जायगी।  तो दोस्तों, ये था Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika.

Eid-ul-Adha ki Sunnatein

Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika
Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika
  • सुबह जल्दी उठना। 
  • मिस्वाक करना। 
  • नहाना। 
  • साफ़ सुथरे कपडे पहनना। 
  • अपने आप को शरीयत के हिसाब से सवारना। 
  • ईद की नमाज़ को ईदगाह में पढ़ना। 
  • ईद की नमाज़ के लिए पैदल जाना। 
  • ईद की नमाज़ के लिए एक रास्ते से जाना और दूसरे रास्ते से वापस आना। 
  • बकरीद के दिन नमाज़ से पहले कुछ न खाना मुस्तहब है चाहे आप क़ुरबानी करे या न करे।  लेकिन इसे आधे दिन का रोज़ा कहना गलत है। 
  • ईद-उल-अज़हा के दिन ईद की नमाज़ के लिए जाते वक़्त Takbeer -e -Tashreeq को बुलंद आवाज में पढ़ते हुए जाना।

TAKBEER-TASHREEQ : Allhu Akbar Allahu Akbar La-Ilaha Illallaho W allhu Akbar Allhu Akbar Wa Lillahil Hamd

Bakra Eid Kab ki hai

बकरा ईद का त्यौहार 29 June 2023 (Thursday) को मनाया जायगा

बकरीद की नमाज़ की नियत कैसे की जाती है ?

Bakrid ki Namaz ki Niyat का तरीका सीखे : नियत की मैंने 2 रकअत नमाज़ ईद उल अज़हा की वाज़िब, ज़ाईद 6 तक्बीरों के साथ, मुँह मेरा तरफ क़ाबा शरीफ के तरफ, वास्ते अल्लाह ताआला के, पीछे इस इमाम के, अल्लाह हू अकबर।

बकरीद की नमाज़ में कितनी रकत होती है ?

बकरीद की नमाज़ में २ रकअत होती है।  बकरीद की नमाज़ को ईद गह में पढ़ना जाएज़ है।  लेकिन अगर कोई बड़ी खुलासा जगह न हो तो या फिर कोई और मसला हो तो फिर मस्जिद में ईद की नमाज़ अदा कर सकते है।

बकरीद की नमाज़ कैसे पढ़ी जाती है ? ( Padhne ka Tarika)

नियत इस तरह करनी है “Bakrid ki Namaz ki Niyat का तरीका सीखे : नियत की मैंने 2 रकअत नमाज़ ईद उल अज़हा की वाज़िब, ज़ाईद 6 तक्बीरों के साथ, मुँह मेरा तरफ क़ाबा शरीफ के तरफ, वास्ते अल्लाह ताआला के, पीछे इस इमाम के, अल्लाह हू अकबर”।
इसके बाद इमाम साहब तीन बार takbeer बोलेंगे।  जब पहली बार takbeer बोलेंगे तो आपको allahuakbar कहकर अपने दोनों हाथो को कानो तक उठाकर छोड़ देना है।  जब दूसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको फिर से ऐसा ही करना और तीसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको नियत बाँध लेनी है। 
नियत बाँधने के बाद आपको सना पढ़न है और अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम  पढ़ना है। इसके बाद इमाम साहब सूरह फातिहा पढ़ेंगे और क़ुरआन की कोई दूसरी सूरह पढ़ेंगे , जिसको आपको खमोशी से सुन्ना है। (इसको किरात करना भी कहते है) 
इसके बाद इमाम साहब अल्लाहुअक्बर कहते हुए रुकू में जायेंगे , साथ में आपको भी रुकू में जाना है और ये कलिमात पढ़ने है “सुबहाना रब्बिल रब्बीयल अज़ीम” , इन कलिमात को आपको 3 बार पढ़ना है और आप चाहे तो 3 से ज्यादा बार भी पढ़ सकते है।  फिर इमाम साहब समी अल्लाहु लिमन हमीदह कहते हुए रुकू से खड़े होंगे तो आपको रब्बना लकल हम्द कह कर सीधे खड़े हो जाना है।
और फिर इमाम साहब के साथ सजदे में जाना है और ये कलिमात पढ़ने है “सुबहाना रबी यल आला कहना है। इन कलिमात को आप 3 बार या इससे ज्यादा बार भी पढ़ सकते है।  
अब बारी है दूसरी रकत की , दूसरी रकत को भी आपको ऐसे ही पढ़ना है जैसे अपने पहली रकत अदा की। 
इमाम साहब फिर से  तीन बार takbeer बोलेंगे।  जब पहली बार takbeer बोलेंगे तो आपको allahuakbar कहकर अपने दोनों हाथो को कानो तक उठाकर छोड़ देना है।  जब दूसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको फिर से ऐसा ही करना और तीसरी बार takbeer बोलेंगे तो आपको नियत बाँध लेनी है। उसके बाद रुकू ऐसे ही करना है जैसे पहले किया।  इसके बाद दो सजदे करने के बाद अत्तहियात पढ़ना है फिर दरूद शरीफ पढ़ना है फिर दुआ-ए मसूरा पढ़ कर सलाम फेर लेना है। 
   इसके बाद इमाम साहब खुत्बा पढ़ेंगे और फिर दुआ की जायगी।  तो इस तरह आपकी ईद की नमाज़ मुकम्मल हो जायगी।  तो दोस्तों, ये था Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika.

बकरीद कब की है ?

बकरा ईद का त्यौहार 29 June 2023 (Thursday) को मनाया जायगा

Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika in Hindi 2023,Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika in Hindi 2023,Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika in Hindi 2023,Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika in Hindi 2023,Bakrid ki Namaz Padhne ka Tarika in Hindi 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top