Assalamualaikum, kaise hai aap sab log? Ummeed hai aap sab Allah ke karam se khushgujar honge. अगर आप इस पोस्ट पर आये है तो आपको Surah Ikhlas के बारे में मालूमात करनी होगी। इस पोस्ट में हमने आपके लिए Surah Ikhlas in Hindi mein tarjuma के साथ लिखी है। अगर आपको अरेबिक नहीं आती है , यो आप surah ikhlas को हिंदी में याद कर सकते है और इसको नमाज़ में पढ़ सकते है। ये surah बहुत ही अफ़ज़ल है और ये मक्काः मदीना में नाज़िल हुई है।
सूरह इखलास हिंदी में | Surah Ikhlas in Hindi
किसी भी सूरत को शुरू करने से पहले ,अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम , बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम जरूर पढ़े |
- बिस्मिल्ला–हिर्रहमा–निर्रहीम
- कुल हुवल लाहू अहद
- अल्लाहुस समद लम यलिद
- वलम यूलद वलम यकूल लहू कुफुवन अहद
Surah Ikhlas in Hindi with Tarjuma
अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम
सुरह – कुल हुवल लाहू अहद।
तर्जुमा – कह दीजिए कि वह अल्लाह और एक है।
सुरह – अल्लाहुस समद।
तर्जुमा – कह दीजिए अल्लाह अबदी मुतअल्लिक और बेनियाज़ है।
सुरह – लम यलिद वलम यूलद।
तर्जुमा – वह ना ही किसी का बाप है, और ना ही किसी का बेेटा।
सुरह – वलम यकूल लहू कुफुवन अहद।
तर्जुमा – अल्लाह के बराबर कोई नहीं है।
- 4 Charo Qul in Hindi 4 Qul in Hindi
- नजर की दुआ (Nazar ki Dua)
- Dua-e-Qunoot in Hindi, English with Translation
Surah Ikhlas in Arabic Text
قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ وَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ
Surah Ikhlas in English Text
- KUL HOVAL LAHU AHAD
- ALLAH HUS SAMAD, LAM YALLID WALAM YULAD,
- WALAM YAKUL LAHU, KUFUVAN AHAD
Surah Ikhlas Benefits
Surah Ikhlas पढ़ने के बहुत सारे फायदे है। उनमे से हमने कुछ लिखे है जो हम सभी को पता होना जरूरी है।
- जो surah ikhlas की तिलावत करता है , अल्लाह उस इंसान की हर मुसीबत और परेशानी से हिफाज़त फरमा देते है।
- अगर रोज़ाना surah ikhlas की तिलावत की जाती है , तो इस surah की फ़ज़ीलत से आपको जादू टोना से कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
- सूरह अल इखलास अपने गुनाहों से छुटकारा पाने का एक सूरती जरियाह है।
- मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम फरमाते है के जो कोई भी इस surah को १० बार पढ़ेगा। अल्लाह उसका जन्नत में घर बना देंगे।
सूरह इखलास पढ़ने के क्या क्या फायदे है ? Surah Ikhlas Benefits
जो surah ikhlas की तिलावत करता है , अल्लाह उस इंसान की हर मुसीबत और परेशानी से हिफाज़त फरमा देते है।
अगर रोज़ाना surah ikhlas की तिलावत की जाती है , तो इस surah की फ़ज़ीलत से आपको जादू टोना से कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
सूरह अल इखलास अपने गुनाहों से छुटकारा पाने का एक सूरती जरियाह है।
मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम फरमाते है के जो कोई भी इस surah को १० बार पढ़ेगा। अल्लाह उसका जन्नत में घर बना देंगे।
सूरह इखलास को तीन बार पढ़ने से कितना सवाब हासिल होता है ?
सूरह इखलास की एक बार तिलावत करने पर, एक तिहाई कुरआन पढ़ने के बराबर सवाब मिलता है। तो अगर हम सूरह इखलास को 3 बार पढ़ते हैं तो हमे एक कुरान पढ़ने के बराबर सवाब मिलेगा।
सूरह इखलास का इंग्लिश में क्या meaning होता है ?
सूरह इखलास का इंग्लिश में मतलब “Fidelity या Sincerity” होता है।
Surah Ikhlas Tarjuma Hindi mein क्या है ?
सूरह इखलास का उर्दू मतलब होता है “तौहीद”। यानी सिर्फ एक अल्लाह पर ईमान लाना वही एक अल्लाह है, जो इबादत के लायक है। उसके सिवा को भी इबादत के लायक नहीं।
Surah Ikhlas इखलास क्या है ?
surah ikhlas क़ुरान के ३०वें पारे 112 वीं surah है। इस सूरत को surah tauheed के नाम से भी जाना जाता है।
सूरह इखलास में कितनी आयत है ?
सूरह इखलास में 4 आयत है।
सूरह इखलास कौन से पारे में है ?
सूरह इखलास ३० वे पारे में है।
Agar apko aaj ki ye post Surah Ikhlas in Hindi pasand aayi ho to isko apne dosto ke saath share karna na bhule. Allahhafiz.
Follow us on Instagram
Pingback: Ayatul Kursi in Hindi | आयतुल कुर्सी हिंदी में तर्जुमे के साथ- 2023 - Islamic Shayari