Hello dosto, agar aap is page par aaye hai, to aap love poetry in hindi dhund rahe ho. Ye post aap ke liye hai. Agar aap is post par aaye hai, to ho sakta hai apko kisi pyaar hua hai. Love ek feeling hoti hai jo kisi aese insaan ke liye aa sakti hai jise aapm pasand karte hai. Is post mai hamne aapke liye ek behatreen Love poetry in hindi collection tayyar kiya hai, jisse aap apni feelings ki jahir kar sakte hai.
Love Poetry in Hindi
वो पहली झलक, कमसिन अदा
वो झुकती पलक, गालों पर हया
तेरे दीदार का असर कुछ इस तरह मुझ पर हुआ
मुझमे मैं अब मैं नहीं, तू ही तू बस तू रहा
है दब गई जो बात दिल में, आज फिर कैसे कहूँ
खता दिल से हुई है दिल ही भुगते
इलज़ाम तुझपे क्या मढ दूँ
जो कह ना पाई बात तुमसे, आज फिर कैसे कहूँ
होंठो पर ही है रखी, ज़ज़्बात तुमसे क्या कहूँ
है तुम्हे इंकार फिर भी, मेरा दिल ही रखने को सही
समझ लेना जो भी कुछ बात तुमसे है कही
तेरी छाँव जब से है मिली, अब खौफ मुझको कुछ नहीं
बस साथ हो तेरा ही, तुम पर आस मेरी ये टिकी
है बहुत एहसास दिल में, चंद लफ़्ज़ों में क्या कहूँ
जो कह ना पाई बात तुमसे, आज फिर कैसे कहूँ
होंठो पर ही है रखी, ज़ज़्बात तुमसे क्या कहूँ
प्रेम़ खु़द ही स्वय़ को स़वाऱता है़;
य़ह अ़पनी आतरिक प्रस़न्नता को बा़ह्य
सु़दरता़ से सि़द्ध क़रने का प्रयास क़रता है।
प्रेम कि़सी अ़धिकार का दावा ऩही क़रता,
परंतु स्वतंत्रता देता है।
प्रेम एक अनंत रहस्य है,
क्योंकि इसकी व्याख्या करने के लिए,
और कुछ है ही नहीं।
प्रेम का उपहार दिया नहीं जा सकता,
यह तो स्वीकारे जाने की प्रतीक्षा करता है।
Love Poetry in Hindi 2 lines
उसके आ़ने के बाद़़ मैने़ जीना सी़खा है
उ़स़के प्याऱ मे़ मै़ने ऱहना़ सीखा है
उ़़सके बि़ना कोई ऩ़ही था मे़रा
मै़ने उ़ससे ही प्याऱ का मत़लब़ सीखा है।।
वो मुझे़ रू़ह के पास़ लग़ती है
मुझे मेरी जाऩ लग़ती है
उस़के बिना़ कोई़ नही़ है मे़रा
वो मु़झे इ़स पू़रे जहा़ मै
इ़कलौता चा़द लग़ती है।।
मै उ़से अ़पनी जाऩ क़हता हू
दिल़ की धड़कन क़हता हू
मे़रे लिए़ मेरी कि़स्मत का सि़तारा है वो
मैं उ़से अ़पने ज़हां का खुदा कह़ता हू।।
उ़दास क़भी होती है तो म़ना लेता हू
मै उ़से ह़र प़ल या़द ऱख़ता हू
क़भी ऩहीं भूल़ता मै उ़से
मै उ़से अ़पने दिल़ के पास़ रख़ता हू।।
Love Poetry in Hindi
कुछ कहने की ख्वाइश तुम्हारी,
कुछ सुनने की बेकरारी मेरी,
वो खामोशी वाला प्यार करते हैं,
चलो ना फिर से प्यार करते हैं।
ना तुम इजहारे मोहब्बत करो,
ना मैं कोई उम्मीदें वफा रखु,
वो अधूरा सा प्यार करते हैं,
चलो ना फिर से प्यार करते हैं।
महकता एहसास हो तुम,
कोई फूल गुलाब हो तुम,
ठंडक का फरमान हो तुम !!
कोई उजला चांद हो तुम,
क्षितिज सी अनंत हो तुम,
किसी ध्रुवतारे सी हो तुम !!
इनायतों का अंबार हो तुम,
मोहब्बत का दीदार हो तुम,
पतझड़ की बाहर हो तुम !!
प्यासे दिल का जाम हो तुम,
धधकती हुई आग हो तुम,
सूखे में बरसात हो तुम !!
धड़कनों की तार हो तुम,
इस नाचीज की जान हो तुम !!
Love Poetry in Hindi for friends
कोई पूछे तो हम
वी आर जस्ट फ्रेंड्स बताया करते हैं
सच क्या है हमें भी पता नहीं,
हम बस दोस्त है ये यकीन
एक दूसरे को दिलाया करते हैं!
5 साल हो गए हमारी दोस्ती को फिर भी
हम बस आज भी हाथ मिलाया करते हैं!
हक़ तो कोई नहीं होता हमारा किसी पर
ये जानते हुए भी हम एक दूसरे पर
हक़ जताया करते हैं,
कभी कभी मजाक मजाक में हम
एक दूसरे को हसबैंड
वाइफ भी बुलाया करते हैं!
Love Poetry in Hindi
मैं चलना चाहती हूं तुम्हारे साथ
कुछ इस तरह की अगर गिरूं
तो उठने की जरूरत ही ना हो !
मैं खिलना चाहती हूं तुम्हारी,
खुशबू से कुछ इस तरह !
कि मैं मुरझाऊं तो इत्र की जरूरत ही ना हो,
मैं सजना चाहती हूं तुम्हारे उन
अल्फाजों से इस तरह,
कि मैं पहनूं तो गहनों की जरूरत ही ना हो !
मैं बंधना चाहती हूं तुम्हारी आत्मा से कुछ इस तरह
की जिस्मों को बांधने की जरूरत ही ना हो !!
Sad Love Poetry in Hindi
तू इजाजत दे या न दे,
तेरी इबादत करता रहूंगा,
तू प्यार करे या ना करे,
मैं इजहार हर लम्हा करता रहूंगा!
तू मिले या ना मिले कोई शिकवा नहीं,
बस तेरी यादों में तुझसे मिलता रहूँगा,
दिल में ना बस सका मै तेरे,
पर तेरे ख्यालों में जरूर आऊंगा!
तू इजाजत दे या न दे,
तेरी यादों को ही सहारा बनाऊंगा,
तू परवाह करें या ना करें पर
मैं आखरी सांस तक परवाह करता रहूंगा!
तू जिस्म की चाहत नहीं,
मेरी रूह की इबादत है,
जितने फासले है तेरे मेरे दरमियां,
उतनी ही शिद्दत से मोहब्बत करता रहूंगा!
तू इजाजत दे या न दे,
तेरी इबादत करता रहूंगा!
तु सर्द में गिरता हुआ
ओस की बूंदों सा बन जा,
मैं कमल के पत्तों सी फैली हुई
तुझे खुद में समा लूं,
तु रात में जगमगाता हुआ
वो एक तारा बन जा,
जिसे ध्रु कहकर
मैं अपना बना लूं,
तेरा मेरे सपनों में आना
आ कर बिन कहे
मुझे चुपके से चूम जाना,
तेरा मेरे ख्वाबों में करीब आना
तेरे सांसों से मेरी सांसों का टकराना,
धीरे से मुझे जगाना,फिर दूर चले जाना,
यही तो है, मेरा खुद से खुद को,
तेरे प्यार को महसूस करना!
Love Poetry in Hindi
इस तरह तुम्हारे नाम से,
अपना नाम जोड़ लेती हूं।
कोई पुकारे तुम्हे,
और मैं मुड़कर देख लेती हूं।
जानती हूं नहीं मुमकिन तुम्हें पाना,
बस किताबों में तुम्हारा नाम,
अपने नाम से जोड़ लेती हूं।
नहीं दिखती कोई तरकीब,
हमारे एक हो जाने की।
ख्वाबों में मेरी लकीरों को,
तुम्हारी लकीरों से जोड़ लेती हूं।
जब बहारों ने बाहों में भर के चूमा तो,
मौसम गुलज़ार नज़र आया
जब – जब देखा चाँद को,
मेरा प्यार नज़र आया!
तेरे प्रेम की अभिलाषा में मैंने,
तुझे अपनों में अमर किया
तेरी एक झलक खातिर,
अनगिनत गैरों समर किया!
तव शीतल पूनम स्वभाव का,
प्रभाव मन को भाया
जब-जब देखा चाँद को,
मेरा प्यार नज़र आया!
Also Read : Sad Poetry in Hindi
चलो एक और मुलाकात करते हैं, एक दूसरे से पुनः परिचय करते हैं। ना तुम शिकायत करना ना मैं दूंगी उलाहने, इस ज़माने के दिए दर्द की बात करते हैं। चांद,तारों,कसमों,प्रेम की नहीं, भाग दौड़ भरी जिंदगी की बात करते हैं।
Pingback: Namaz Shayari in Hindi - Islamic Shayari
Pingback: Namaz Islamic Shayari in Hindi - Islamic Shayari