Ayatul Kursi in Hindi | आयतुल कुर्सी हिंदी में सीखें

Ayatul kursi
Ayatul kursi

आज की इस पोस्ट में हमने आपके लिए Ayatul kursi in Hindi , English, and Arabic with तर्जुमा लिखा है, और साथ ही साथ इमेज भी बनायीं है ,  जिसको आप आसानी से पढ़ सकते है और याद भी कर सकते है,  चाहे तो इमेज को डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है, और कभी जरूरत पड़ने पर इमेज की हेल्प से दोहरा भी सकते है। हमने आप सब के लिए आयतु कुर्सी पढ़ने के फायदे भी लिखे है , जिससे आयतुल कुर्सी का पूरा फायदा उठा सके।   आयतल कुर्सी (Ayatul Kursi in Hindi) की दुआ surah baqarah के आखिरी हिस्से में लिखी हुई है।

Ayatul kursi in Hindi | आयतुल कुर्सी हिंदी में

किसी भी दुआ को पढ़ने से पहले अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम पढ़े ।

Ayatul Kursi in Hindi
Ayatul Kursi in Hindi

Ayatul Kursi in Hindi me ;

  • अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल
  • हय्युल क़य्यूम
  • ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम
  • लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़
  • मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इज़निह
  • यअलमु मा बैना अयदीहिम वमा खल्फहुम
  • वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ
  • वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़
  • वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम

Ayatul kursi in Hindi Tarjuma

Ayatul Kursi in Hindi Tarjuma padhe:

  • अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं।
  • अल्लाह हि हमेशा जिंदा और बाकी रहने वाले है।
  • न उसको ऊंघ आती है न नींद
  • जो भी आसमानों पर है और जो भी ज़मीन पर है सब अल्लाह का है।
  • कौन है जो बिना अल्लाह कि इजाज़त के उसकी सिफारिश कर सके।
  • अल्लाह उन्हे भी जानते है जो मख्लूकात के सामने है और उसे भी जो उन से ओझल है।
  • बन्दे उसके इल्म का ज़रा भी इहाता नहीं कर सकते सिवाए उन बातों के इल्म के जो खुद अल्लाह देना चाहे।
  • उसकी ( हुकूमत ) की कुर्सी ज़मीन और असमान को घेरे हुए है
  • ज़मीनों आसमान की हिफाज़त उसपर दुशवार नहीं
  • वह बहुत बलंद और अज़ीम ज़ात है।

आयतल कुर्सी अरबी में | Ayatul Kursi in Arabic


اللَّهُ لَا إِلَهَ إِلَّا هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ لَا تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ لَهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الْأَرْضِ مَنْ ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِنْدَهُ إِلَّا بِإِذْنِهِ يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ وَلَا يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِنْ عِلْمِهِ إِلَّا بِمَا شَاءَ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ وَلَا يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ

Ayatul Kursi in Hindi
Ayatul Kursi in Hindi

आयतल कुर्सी अनुवाद अरबी में

Tarjuma: اللہ کے سوا کوئی عبادت کے لائق نہیں۔ وہ ہمیشہ زندہ ہے جو نہیں مرتا۔ وہ نہ سوتا ہے نہ سوتا ہے۔

جو کچھ آسمان اور زمین میں ہے سب اسی کا ہے۔ اس کے بغیر کون ہے جو اس کی سفارش کرے۔ وہ سب کے سامنے اور پیچھے کے حالات سے واقف ہے۔ انسان اور تمام آنکھیں اللہ کے علم کو نہیں دیکھ سکتیں سوائے ان کے جن کو اللہ خود دینا چاہتا ہے۔ اس کی حکومت کا تختہ آسمانوں اور زمین کو گھیرے ہوئے ہے۔ زمین و آسمان کی حفاظت اللہ کے نزدیک چھوٹی چیز ہے، یہ سب کچھ بوجھ نہیں ہے۔ وہ بہت لمبا اور بڑا شان والا ہے۔

Ayatul kursi in Roman English

  • Allahu laaa ilaaha illaa huwal
  • haiyul qai-yoom; laa taakhuzuhoo sinatunw wa laa nawm;
  • lahoo maa fissamaawaati wa maa fil arz;
  • man zallazee yashfa’u ‘indahooo illaa be iznih;
  • ya’lamu maa baina aideehim wa maa khalfahum;
  • wa laa yuheetoona beshai immin ‘ilmihee illa bi maa shaaa’;
  • wasi’a kursiyyuhus samaa waati wal arz;
  • wa la ya’ooduho hifzuhumaa; wa huwal ‘aliyyul ‘azeem.
Ayatul Kursi in Hindi
Ayatul Kursi in Hindi

Ayatul kursi Translation in English

Allah! There is no god ˹worthy of worship˺ except Him, the Ever-Living, All-Sustaining. Neither drowsiness nor sleep overtakes Him. To Him belongs whatever is in the heavens and whatever is on the earth. Who could possibly intercede with Him without His permission? He ˹fully˺ knows what is ahead of them and what is behind them, but no one can grasp any of His knowledge—except what He wills ˹to reveal˺. His Seat1 encompasses the heavens and the earth, and the preservation of both does not tire Him. For He is the Most High, the Greatest.

Ayatul Kursi

Ayatul Kursi Padhne ke fayde | आयतुल कुर्सी पढ़ने के फायदे

  • आयतुल कुर्सी (Ayatul Kursi in Hindi)पढ़ने से आपके घर की हिफाज़त रहेगी , कोई चोरी नहीं होगी। 
  • अगर आप आयतुल कुर्सी पढ़ कर अपने बच्चो पर दम करते है , इससे आपके बच्चो अल्लाह की हिफाज़त में रहते है। 
  • जिसने सुबह के वक़्त आयतुल कुर्सी पढ़ी , वो शाम तक अल्लाह की हिफाज़त में रहेगा।  और जिसने शाम में आयतुल कुर्सी पढ़ी , वो सुबह तक अल्लाह की हिफाज़त में रहेगा। 
  • आयतुल कुर्सी (Ayatul Kursi in Hindi) पढ़ने से आपकी शैतान मरदूद से हिफाज़त रहेगी। 
  • क्या आप जानते है की आयतुल कुर्सी पढ़ने की बहुत फ़ज़ीलत आयी है। 
  • जो बंदा रोज़ाना आयतुल कुर्सी पढता है, अल्लाह ता’अला उसके आखिरी वक़्त में मौत की सख्ती से आसानी फरमा  देंगे। 
  • जो बंदा आयतुल कुर्सी पढ़ कर अपने मरहूम को सवाब पहुँचाता है , अल्लाह ता’अला उसके मरहूम को नूर से नवाजते है। 
  • जो बंदा आयतल कुर्सी की रोज़ाना तिलावत करता है , अल्लाह ता’अला उसकी हर बुरी चीज़ से हिफाज़त फरमा  देते है। 
  • जो भी आयतुल कुर्सी की तिलावत करता है , उसे जन्नत नसीब होती है। 
  • आयतुल कुर्सी पढ़ने से सेहत भी अच्छी रहती है और घर में बरकत भी होती है। 
  • पैगंबर मुहम्मद ﷺ सलल्लाहो अलैहि वसल्लम  ने फरमाया है जो शख्स फर्ज नमाज के बाद आयतुल कुर्सी पड़ेगा उसे जन्नत जाने की कोई रोक नहीं पाएगा और वो इंसान दुनिया की बुराइयों से दूर रहता है, और अल्लाह उसे बुरे कामो को करने से बचाते है और उसको नेकियों को करने की राह में बढ़ाते हैं।
  • जिस भी घर में आयतुल कुर्सी की तिलावत होती है , अल्लाह ता’अला उस पढ़ने वाले की और उसके घरवालों की हिफाज़त फरमाते है। 
  • अगर आप किसी ऐसी जगह है या अँधेरे में है और आपको दर लग रहा है , तो आप आयतुल कुर्सी पढ़ कर अपने ऊपर डैम कर सकते है , आपके दिल से खौफ चला जायगा और सुकून आ जायगा। 
  • आयतुल कुर्सी (Ayatul Kursi in Hindi) को फ़र्ज़ नमाज़ के बाद भी पढ़ा जाता है। 
  • अगर आप सोने से पहले आयतल कुर्सी पढ़ते है तो अल्लाह पाक पूरी रात आपकी  हिफाज़त के लिए एक फरिश्ता मुकर्रर कर देते है। 
  • अगर आप market  जाते हुए एक मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़ लेते है तो अल्लाह पाक हर तरह के नुकसान से आपकी हिफ़ाज़ फरमाएगा। 
  • जिस घर आयतल कुर्सी की तिलावत रोज़ाना होती है , शैतान उस घर से बाहर आ जाता है। 
  • प्यारे नबी S.A.W फरमाते है जो शख्स हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद आयतल कुर्सी पढता है , अल्लाह पाक उस शख्स की अगली फ़र्ज़ नामज तक हिफाज़त फरमाएगा।
  • अगर आप सोने से पहले आयतल कुर्सी पढ़ते है तो अल्लाह पाक पूरी रात आपकी  हिफाज़त के लिए एक फरिश्ता मुकर्रर कर देते है। 
  • अगर आप market  जाते हुए एक मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़ लेते है तो अल्लाह पाक हर तरह के नुकसान से आपकी हिफ़ाज़ फरमाएगा। 
  • जिस घर आयतल कुर्सी की तिलावत रोज़ाना होती है , शैतान उस घर से बाहर आ जाता है। 
  • प्यारे नबी S.A.W फरमाते है जो शख्स हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद आयतल कुर्सी पढता है , अल्लाह पाक उस शख्स की अगली फ़र्ज़ नामज तक हिफाज़त फरमाएगा।

आयतुल कुर्सी कौन से पारे मे है ?

Ayatul Kursi Quraan Sharif ke teesre paare me surah Bakrah ki 255 aayat hai.

आयतुल कुर्सी पढ़ने के क्या क्या फायदे है ?

आयतुल कुर्सी पढ़ने के बहुत सारे फायदे है , जो भी आयतुल कुर्सी की तिलावत करता है , अल्लाह ता’अला उसकी हर बुरी चीज़ से हिफाज़त फरमा देते है। आयतुल कुर्सी के फायदे आप ऊपर पढ़ सकते है।

अयातुल कुर्सी सूरह है या दुआ है?

आयतुल कुर्सी सूरह बक़रह की आयात है और सूरह बक़रह क़ुरान शरीफ की सबसे बड़ी सूरह है।  आयतुल कुर्सी सूरह की 255 वीं आयत में है।

———————————————————————————————————

Ummed hai aap sab ko aaj ki ye post (Ayatul Kursi in Hindi) bahut pasand aayi hogi. Agar aap ye post (Ayatul Kursi in Hindi) ki post pasand aayi hai to aap comment section mai jaroor btaye aur isko apne azeez dosto aur family ke saath jaroor share kare aur sawab hasil kare.


Safar ki DuaRead Now
Azan ke Baad ki DuaRead Now
Surah YaseenRead Now
Surah IkhlasRead Now
Darrod ShareefRead Now

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *